Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दिल को छू लेने वाली इमोशनल कहानी – अगर लिखना है? | Very Emotional Story In Hindi

 दिल को छू लेने वाली इमोशनल कहानी – अगर लिखना है? | Very Emotional Story In Hindi


नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने दिल को छू लेने वाली इमोशनल कहानी, अगर लिखना है?, Very Emotional Story In Hindi, emotional story in hindi, रुलाने वाली कहानी, Very Emotional Story in English लेकर आये हैं हमे उम्मीद है यह कहानी आपके दिल को छू जाएगी


Hindi story in Hindi
Very Emotional Story In Hindi



Ek yehshas Jo Dil ko aur aatma ko chu leta hai




दिल को छू लेने वाली इमोशनल कहानी – अगर लिखना है? | Very Emotional Story In Hindi

दिल को छू लेने वाली इमोशनल कहानी: अगर लिखना है? तो लिखो उस कुतिया की आँखों के बारे में जिसके पिल्ले का धड़ सड़क से गुज़र रहे टायरों में थोड़ा-थोडा चिपक चिपक कर साफ़ हो रहा है! लिखो उस शर्मिंदा हिजड़े के नाक के पसीने के बारे में जो सब कुछ होना चाहता है सिवाय एक हिजड़े के!


तुम लिख सकते हो उस जवान हाथ की कंपकंपाहट जो ब्लेड लिए नस काटने के नफे-नुक्सान को तौल रहा है!


कभी लिखकर देखो उस चिड़िया के फडफडाते परों के बारे में जो एक चील को अपने सामने से अपना बच्चा दबोचते हुए देख रही है! या लिखो उस मुर्गे के कानों के बारे में जो ध्यान से सुन रहे हैं दो ग्राहकों की झटके और हलाल की डिबेट!


तुम लिखो एक झोपड़ी में रात भर चली फुसफुसाती अन्ताक्षरी को जो टूटी छत से पानी टपकने की वजह से हो रही है! किसी दिन उतार दो पन्ने पर, उस विकलांग की शर्म जिसने बाथरूम पहुँचते पहुँचते फर्श पर टट्टी कर दी है!


तुम लिख कर देखो उस बाँझ आँख की चमक जिसे वाश-बेसिन में पड़ी उलटी में एक उम्मीद की रंगोली दिख रही है! चाहो तो उस ट्यूब-बेल की मोटी धार के बारे में लिख सकते हो, जो कुछ नंगे बच्चों के पिछवाड़े को चूम कर धान को सुनहरा बना रहे हैं!


लिखो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग की रेलिंग पर खड़े एक हारे नौजवान की उड़ान, जो वो बस लेने वाला है! तुम लिखो आसमान में बिन-मौसम काले बादल देखते हुए एक किसान की बेबसी और वहीँ थोड़ी दूर पर खेत में मिल रहे एक नए जोड़े के चेहरे की बूँदें!


या लिखो शमशान में एक कंधे पर गोल घूम रहे घड़े के छेद से गिरते पानी की छींटें जो सामने पड़ी आग में किसी को जगाने की कोशिश कर रही हैं! लिखो सब कुछ जो लिखना है मगर एक पतिविहिन औरत की दास्तान भी लिखो जिसके सारे सपने एक पल में धाराशाही हुए होंगे ,जब उसकी चूड़िया तोड़ी गई होगी,मांग का सिन्दूर मिटाया गया होगा……


लिख सकते हो तो लिखो उस बच्चे के भरोसे के बारे में जो छत से गोल घूम कर बस कूदने वाला है कि शक्तिमान आएगा! लिखना है कभी उन आंसुओ के बारे मे जो ना जाने किस डर से आंखो की दहलीज पार ना कर सके , और अंदर ही कहीं दम तोड़ गए और उन दोस्तों की ठिठोली के बारे में भी जिन्हें लग रहा है कि ये सिर्फ मज़ाक है!


लिखो दूर पहाड़ से बड़े शहर आई अकेली उस बुढिया के बारे में जिसे अस्पताल में अकेले इलाज कराना, एक पूरा जंगल काटने से ज्यादा कठिन लग रहा है!


लिखो उस भिखारी की फैली पुतलियों और अचानक उठे दर्द के बारे में जो सामने से आती एक बड़ी गाड़ी को देखकर बढ़ गया है!


लिखो उस रिश्तेदार के भेडिये जैसे दांतों के बारे में जो एक लड़की को कमरे में अकेले सोते हुए देखकर लार चुवा रहे हैं! लिखो किसी गार्ड की बोरियत का बहीखाता जिसमे सुबह से एक हजार कार और दो हजार मोटरसाइकिल का डेबिट क्रेडिट हो चूका है!


लिखो उस देहाती दलित के डर के बारें में जिसके इकलौते लड़के की बारात बैंड बाजे से साथ सवर्णों के मोहल्ले बस गुजरने ही वाली है!


लिखो कुछ ऐसा जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया! लिखो क्यूंकि तुम्हारे पास बहुत सी कहानियाँ है आत्मा के हिडन फोल्डर में!


लिखो,जिसको पढ़कर कोई वाह-वाह न करे! लिखो कि तुम्हारे लिखे का चर्चा न हो! लिखो बस कि अभी बहुत कुछ लिखना है तुम्हे!


लेखक – tuntun🙏


आपको हमारी प्रस्तुति कैसी लगी ? अपने अनमोल विचार कमेंट्स में जरूर दीजियेगा 🙏 ऐसे ही और दिलचस्प,मार्मिक,मर्मस्पर्शी,प्रेरणादायक कहानियों के लिए आप हमें हमारे साथ बने रहकर हमारा सहयोग करें 🙏

Post a Comment

0 Comments